कई सालों की अनियमित बारिश के बाद एक अच्छे मानसून की भविष्यवाणी किसानों के लिये वरदान साबित होगी। लेकिन अगर पिछले अनुभवों पर नज़र डालें, तो मौसमी परिस्थितियाँ अनुकूल रहने के बावज़ूद भी, कीटों का अप्रत्याशित हमला किसानों की मेहनत पर पानी फेर सकता है। वर्ष 2015 में पंजाब में कपास पर सफेद मक्खियों (व्हाइट फ्लाई) के हमले ने पंजाब के पूरे कपास क्षेत्र की 75 प्रतिशत फसल बर्बाद कर दी थी, जिससे लगभग 4,200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
व्हाइट फ्लाई, ब्राउन प्लांट हॉपर्स, ब्लास्ट तथा फफूँद रोग जैसे फसल संबंधी मुद्दे मुख्यत: जलवायु में अनिश्चित परिवर्तन, बारिश के पैटर्न में गड़बड़ी और ग्लोबल वार्मिंग (भूमंडलीय तापक्रम वृद्धि) के चलते पैदा होते हैं।
ऐसी स्थिति में, संयोजित उत्पादों/कॉम्बिनेशन प्रोडक्ट अथवा नई पीढ़ी के उत्पादों, जिनकी पहुँच अपेक्षाकृत अधिक व्यापक (ब्रॉड स्प्रेक्ट्रम) हो का प्रयोग इन मुद्दों से अधिक प्रभावी ढंग से निबटने में मदद कर सकता है। पारिजात इंडस्ट्रीज़ का क्रेसोक्सिम-मिथाइल एक नये रसायन वाला फफूँदीनाशक है, जिसमें रोग-प्रतिरोधी तथा रोग-निवारक, दोनों ही क्षमतायें मौज़ूद भी हैं और उपचारात्मक गुण भी; यह बीजाणु अंकुरण पर रोक लगाकर रोग को शुरुआती चरण में ही समाप्त कर देता है, इसे चावल, अंगूर, मक्का, सोयाबीन आदि जैसी विभिन्न फसलों में ब्लास्ट एवं माइल्ड्यू/फफूँद रोग का उपचार करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है। पारिजात का पाइरीप्रोक्सीफेन 10% + बाईफेन्थ्रिन 10% ईसी एक कीटनाशक है जो कपास में लगने वाले व्हाइटफ्लाई की रोकथाम करता है; अलग-अलग चरणों के लिए दो भिन्न स्प्रे की बजाय यह कॉम्बिेशन प्रोडक्ट – शुरुआती और बाद के, दोनों ही चरण वाले व्हाइट-फ्लाई को समाप्त करने में सहायक, जिसके कारण यह किसानों के लिए एक आदर्श निवेश है। पारिजात इंडस्ट्रीज का एक और ब्रॉड-स्पेक्ट्रम कॉम्बिनेशन कीटनाशक है फिप्रोनिल (फाइप्रोनिल) 4% + थाइमेथॉक्सम 4% एससी – इसे चावलो को हॉपर्स से सुरक्षित रखने के लिये प्रयोग किया जाता है; दोनों में से किसी भी मॉलीक्यूल के सम्पर्क में आने या उसका सेवन करने पर कीट मर जाते हैं, यह त्वरित तथा सकारात्म्क परिणाम सुनिश्चित करता है।
“बाजार में उपलब्ध स्टैंडअलोन प्रोडक्ट्स (एकल उत्पादों) तथा ऐसे ही कई अन्य उत्पादों के मुकाबले पारिजात के अनूठे कॉम्बिनेशन प्रोडक्ट्स (कीटनाशकों पर) लम्बे समय तक नियंत्रण प्रदान करते हैं। हम सुनिश्चित करते हैं कि हमारे नए उत्पाद पर्यावरण के लिए हानिकारक ना हों, उनकी थोड़ी-सी मात्रा ही पर्याप्त हो, वे ज़्यादा से ज़्यादा असरदार हों और किसानों के लिए एक फायदेमंद निवेश साबित हों। हम किसानों को वैकल्पिक तथा एवं प्रभावी समाधान उपलब्ध कराने के उद्धेश्य से नियमित रूप से नई पीढ़ी के उत्पाद पेश करते रहते हैं। जहाँ एक ओर, दो कॉम्बिनेशन उत्पाद अनूठे हैं और भारतीय किसानों के लिए पहली बार पारिजात इंडस्ट्रीज़ द्वारा उपलब्ध करायें जा रहे हैं, वहीं क्रेसॉक्सिम मिथाइल अभी भारत में केवल एक ही कम्पनी के पास उपलब्ध है।” – आर वेणुगोपाल (निदेशक)
पारिजात वैश्विक पहुंच वाली एक 35-वर्ष-पुरानी भारतीय बहुराष्ट्रीय कम्पनी (एमएनसी) है। पारिजात इंडस्ट्रीज पिछले 10 वर्षों से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता वाले फसल सुरक्षा उत्पाद प्रदान कर रही है, जिन्हें नैतिक तरीके से बनाया तथा मँगवाया जाता है। पारिजात इंडस्ट्रीज का मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है;
7 अन्तर्राष्ट्रीय कार्यालयों और भारत, रूस एवं सीआईएस तथा पश्चिमी अफ्रीका में एक्सक्ल्यूसिव वितरण तन्त्र के साथ पारिजात 70 से अधिक देशों में मौजूद है।